बादलों के पीछे

बादलों के पीछे- अनंत श्री

 बादलों के पीछे

न देर तक सूरज छुपता है

न चंद्रमा

न सत्य

न साक्षी.

बस प्रतीक्षा करो

जागे रहो

और अस्तित्व की हवाएं

बादलों को अपने साथ

उड़ा ले जाती हैं.

This Post Has 3 Comments

  1. Puranjay Anant anaadi

    प्रेम , अहोभाव 🙏🏻

  2. अनीता

    🙏🙏🙏

    अस्तित्व की हवाएँ बादलों को उड़ा ले जाती है।
    सचमुच!
    बादल लिप्तता के
    अज्ञान
    और असजगता के मोह के और अनगिनत रुपों के। 🌻🙏🌻

Leave a Reply