… जीवन की समस्या यही है कि व्यक्ति के पास उत्तरों का अम्बार है. तुम्हारी शिक्षा, तुम्हारा समाज, तुम्हारा धर्म तुम्हें उत्तर पर उत्तर दिए जा रहे हैं, और प्रश्न तुम्हारे भीतर कोई है ही नहीं. या प्रश्न हैं भी तो बहुत उथले. उन उथले प्रश्नों को अपने भीतर से दूर हटाना है. इसके साथ ही अपने भीतर इकट्ठे हो गए सारे उत्तरों को भी हटा देना है.
जीवन तभी उपलब्ध होता है जब तुम सारे उत्तरों के लिए प्रश्न बन जाते हो. और तब समाधान स्वतः ही घटता है…
🌻🙏🌻
Love&gratitude 🌹🌷🌺🙏🏻
🤎🖤💜♥️
🙏🙏🌹