SHIVIR SEPTEMBER 5,6&7- “Breathe Into Nirvana”

“Breathe Into Nirvana”
**************
Dhyan Shivir based on breathing meditations of Vigyan Bhairav Tantra.
***************************
Science Of Being Foundation द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है – “ Breathe Into Nirvana With Anant Sri

यह कार्यक्रम सुअवसर है अनंत श्री के सान्निध्य में अपनी साँसों के रहस्य में प्रवेश करने का और साँसों के माध्यम से अपनी परम संभावना के साक्षात्कार का.
Let Nirvana happen spontaneously within with Anant Sri.
कार्यक्रम 5, 6 & 7 September 2025, Friday, Saturday & Sunday को आयोजित होगा.

Program Detail:

1. Friday, 5 September 2025 की शाम को 5.30 pm से पहला सेशन प्रारंभ होगा जिसमें vigyan bharav tantra के प्रारंभिक ध्यान प्रयोगों  गुजरेंगे, उसके बाद ध्यानपूर्णता के साथ भोजन होगा.

2. Saturday, 6 September 2025 & Sunday, 7 September 2025 को दिन में 10.30 am से लेकर शाम को 6.30 pm के मध्य ध्यान, संवाद और मौन के सेशन होंगे. जिसमें 12 pm पर zen tea होगी और अपनी ध्यानपूर्णता में बने रहते हुए भोजन 1.30 pm पर होगा.
सेशन के अंत में शाम 5.30 पर tea & snacks

* 6 September की शाम को 4 PM to 6 pm कार्यक्रम होगा “ अनहद वर्षा “ जिसमें मित्र अपनी ध्यानमय सृजनात्मकता को अभिव्यक्त करेंगे अपने गीत, कविता , संगीत, नृत्य के माध्यम से.

Venue: ANANT, 9/3-B, Rana Pratap Marg, Suryoday Colony, Lucknow, UP, INDIA

स्वागत है आपका इस अनूठे और अनिर्वचनीय कार्यक्रम में. अपने रजिस्ट्रेशन के लिये शीघ्रातिशीघ्र(ASAP) संपर्क करें.

-बोधि कृष्णा +917007900644

FEES- 5000/-

This Post Has One Comment

  1. Puranjay Anant anaadi

    🩷🩷🌹🌷♥️💚🤍💛❤️

Leave a Reply